बिग स्पून ने आईएएन, एनबी वेंचर्स समेत अन्य निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाए

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 12:00 PM (IST)

मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) क्लाउड किचन स्टार्टअप बिग स्पून ने आईएएन और एनबी वेंचर्स के नेतृत्व वाले निवेश दौर में 100 करोड़ रुपये का वित्तपोषण जुटाया है।
बिग स्पून ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने भी इस दौर में निवेश किया। साथ ही गो-वेंचर्स, लेट्स वेंचर, ग्रिप इन्वेस्ट और एनीकट कैपिटल जैसे निवेशकों ने भी निवेश दौर में भाग लिया है। परामर्श कंपनी क्रीडकैप एशिया ने निवेश के इस दौर में बिग स्पून की मदद की।

कंपनी इस निवेश का उपयोग देश भर के 75 शहरों में 250 से अधिक क्लाउड किचन खोलने, शीर्ष श्रेणियों में ब्रांड जोड़ने, महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति, ग्राहकों के लिए प्रौद्योगिकी में निवेश करने के लिए करेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News