एलिसियम ऑटोमोटिव्स ने भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड ''''ईवीयम'''' को पेश करने की घोषणा की

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 02:21 PM (IST)

मुंबई, 22 जून (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात स्थित मेटा4 समूह की वाहन इकाई एलिसियम ऑटोमोटिव्स ने बुधवार को अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड ''ईवीयम'' को पेश करने की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि वह एक महीने के भीतर तीन ''मेड-इन-इंडिया'' ई-स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनका उत्पादन तेलंगाना के जहीराबाद में समूह के प्रस्तावित वोल्टी एनर्जी विनिर्माण संयंत्र में किया जाएगा। इसके लिए 250 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।

एलिसियम ऑटोमोटिव ने एक बयान में कहा कि वोल्टी एनर्जी ने जहीराबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक विशेष विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने के लिहाज से हाल ही में तेलंगाना सरकार के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। संयंत्र में इस साल परिचालन शुरू हो जाएगा।

इससे पहले, एलिसियम ऑटोमोटिव्स भारत में ब्रिटिश ईवी दोपहिया ब्रांड वन मोटो का प्रचार करती थी।

कंपनी ने कहा कि ईवीयम उपयोगकर्ताओं को इलेक्ट्रिक स्कूटर, साइकिल और इलेक्ट्रिक बाइक समेत अन्य ईवी पेशकशों की बेहतरीन श्रृंखला प्रदान करने की दिशा में काम करेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News