कावेरी सीड्स का पहली तिमाही शुद्ध मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़कर 295.28 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 11:39 PM (IST)

मुंबई, 13 अगस्त (भाषा) कावेरी सीड्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि 30 जून को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 28.62 प्रतिशत बढ़कर 295.28 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 229.57 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री 17.62 प्रतिशत बढ़कर 742.99 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 631.71 करोड़ रुपये रही थी।
कावेरी सीड्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जीवी भास्कर राव ने कहा, ‘‘अधिकांश अर्थव्यवस्थाओं में व्यावसायिक गतिविधि धीरे-धीरे शुरू होने के बावजूद, हमने ’’नयी सामान्य स्थिति’’ को पूरी तरह से अपना लिया है, और पिछले कुछ महीनों में अपने कार्यों को पूरी तरह से अंजाम दिया है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News