शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटा

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 12:25 PM (IST)

मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को शून्य के स्तर के करीब रखने के फैसले के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटकर 74.87 प्रति डॉलर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.84 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और नीचे गया। यह सात पैसे की गिरावट के साथ 74.87 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को रुपया 74.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व की टिप्पणी उम्मीद के अनुरूप है। केंद्रीय बैंक ने आर्थिक गतिविधियों और वित्तीय स्थिति में सुधार की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि अभी मध्यम अवधि में आर्थिक परिदृश्य को काफी जोखिम है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News