हरित ईंधन के लिये अनुप्रयोग प्रौद्योगिकी विकसित करने को लेकर प्राज इंडस्ट्रीज, एआरएआई ने किया गठजोड़

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 12:24 PM (IST)

मुंबई, 29 जुलाई (भाषा) प्राज इंडस्ट्रीज और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसएिशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) ने बुधवार को उद्योग और परिवहन में अत्याधुनिक जैव-ईंधन के उपयोग को लेकर संयुक्त रूप से अनुप्रयोग प्रौद्योगिकी के विकास के लिये सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किये।

संयुक्त बयान के अनुसार वाहन क्षेत्र के लिये जैव-ईंधन के विकास का कार्बन उत्सर्जन और वाहनों के पेट्रोलियम ईंधन के उत्सर्जन से होने वाले नुकसान में कमी के जरिये पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

जैव-ईंधन कृषि अवशेष, शीरा जैसे जैव आधारित कच्चे माल से व्युत्पन्न होता है।

इस गठजोड़ के जरिये प्राज इंडस्ट्रीज और एआरएआई संयुक्त रूप से प्रौद्योगिकी समाधान तैयार करेगा ताकि परिवहन समेत विभिन्न क्षेत्रों में जैव-ईंधन के उपयोग को बढ़ावा मिल सके।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News