शुरुआती कारोबार मं सेंसेक्स 300 अंक से अधिक लुढ़का, निफ्टी 9,900 अंक से नीचे

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 11:09 AM (IST)

मुंबई, 15 जून (भाषा) देश के शेयर बाजारों में सोमवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती दौर में 300 से अधिक अंक गिर गया। इस दौरान वैश्विक बाजारों से गिरावट के संकेत मिलने से वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।

कारोबार के शुरुआती दौर में सेंसेक्स 33,384.75 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद पिछले दिन के बंद के मुकाबले 362.96 अंक यानी 1.07 प्रतिशत गिरकर 33,417.93 अंक पर आ गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.90 अंक यानी 0.97 प्रतिशत गिरकर 9,876 अंक रह गया।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा चार प्रतिशत गिर गया। इसके बाद टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट रही।
इसके विपरीत सन फार्मा, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स में बढ़त दर्ज की गई।
इससे पहले गत शुक्रवार को हुये कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 242.52 अंक ऊंचा रहकर 33,780.89 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 70.90 अंक यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 9,972.90 अंक पर बंद हुआ था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News