आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को ऊंचे ब्याज की पेशकश की

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 07:54 PM (IST)

मुंबई, 21 मई (भाषा) निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को सावधि जमा (एफडी) पर ऊंचे ब्याज की पेशकश की है। बैंक ने कहा है कि वह वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 0.80 प्रतिशत बढ़ी दर से ब्याज देगा। अभी तक बैंक वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमा पर 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देता रहा है।
कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के साथ ही ब्याज दरों में बड़ी गिरावट आई है। इसके मद्देनजर भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक बुजुर्गों को अधिक ब्याज की पेशकश कर रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक ने बयान मे कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को पांच से दस साल की दो करोड़ रुपये तक की जमा पर 6.55 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है। यह उत्पाद सिर्फ 30 सितंबर तक उपलब्ध होगा।
बैंक के देनदारी समूह के प्रमुख प्रणव मिश्रा ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों के एक बड़े वर्ग के लिए एफडी पर मिलने वाला ब्याज उनकी आय का प्रमुख स्रोत होता है। इसी के मद्देनजर एक नई योजना के जरिये हम उन्हें ऊंची ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News