अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटा

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 03:12 PM (IST)

मुंबई, 20 मई (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 14 पैसे टूटकर 75.80 (अस्थायी) पर बंद हुआ। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद और कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से तेज होने की चिंता से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुपये पर सकारात्मक असर पड़ा। वहीं लगातार विदेशी पूंजी निकासी, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद और कोरोना वायरस महामारी को लेकर चिंता का प्रभाव घरेलू मुद्रा पर पड़ा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.60 पर खुला लेकिन बाद में यह और नीचे आया तथा अंत में मंगलवार के बंद भाव से 14 पैसे टूटकर 75.66 पर बंद हुआ।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.66 पर बंद हुआ था।

कारोबार के दौरान घरेलू मुद्रा में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह ऊंचे में 75.60 और नीचे 75.86 तक गया।

कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में बढ़त रही और बीएसई सेंसेक्स दोपहर में 427.29 अंक की मजबूती के साथ 30,623.46 और एनएसई निफ्टी 149.60 अंक की तेजी के साथ 9,028.70 अंक पर था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News