शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक तेज, निफ्टी 8,900 अंक के करीब

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 11:56 AM (IST)

मुंबई, 27 मार्च (भाषा) शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के रुख के साथ खुले। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की घोषणा से पहले सेंसेक्स 450 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी 8,900 अंक के करीब पहुंच गया।

ब्रोकरों के अनुसार कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सरकार के राहत पैकेज देने और वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था को बचाने के आश्वासन से निवेशकों की धारणाा मजबूत हुई। वैश्विक बाजारों के संकेत का असर भी घरेलू बाजार पर दिखा।

बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 1,100 अंक तक चढ़ गया। बाद में सवा दस बजे पिछले बंद के मुकाबले इसमें 456.17 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,402.94 अंक पर कारोबार हो रहा है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,000 अंक के पार जाकर 8,900 अंक से नीचे आ गया। सवा दस बजे इसमें 194.15 अंक यानी 2.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,835.60 अंक पर कारोबार हो रहा है।

सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखी गयी। इसका शेयर 20 प्रतिशत तक चढ़ गया। इसके अलावा एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर भी लाभ रहा। वहीं भारती एयरटेल, एचसीएल, टीसीएस और बजाज ऑटो का शेयर नुकसान में रहा।

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 29,946.77 अंक और निफ्टी 8,641.45 अंक पर बंद हुआ।
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में 484.78 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

ब्रेंट कच्चा तेल 0.65 प्रतिशत बढ़कर 26.51 डॉलर प्रति बैरल रहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News