शुरुआती कारोबार में रुपये में सात पैसे की तेजी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 01:48 PM (IST)

मुंबई, 12 फरवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे मजबूत होकर 71.21 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से रुपये को मदद मिली। हालांकि कच्चा तेल में तेजी, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली तथा डॉलर की मजबूती ने रुपये की तेजी पर लगाम लगायी।

मंगलवार को रुपया 71.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 370.21 अंक तथा निफ्टी में 97.40 अंक की तेजी चल रही थी।

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को 209.39 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

इस बीच ब्रेंट क्रूड 1.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.97 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News