त्यौहार : (9 मई से 14 मई, 2016 तक)

punjabkesari.in Monday, May 09, 2016 - 11:02 AM (IST)

 त्यौहार : 9 मई से 14 मई, 2016 तक

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 26, वैशाख, शुक्ल तिथि द्वितीया, रविवार, विक्रमी सवत 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938, दिनांक 18 (वैशाख) को होकर समाप्ति विक्रमी ज्येष्ठ प्रविष्टे 1, वैशाख शुक्ल तिथि अष्टमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 9 मई अक्षय तृतीया, श्री मातंगी जयंती, कुंभ महापर्व उज्जैन का स्नान दिवस, श्री गोपाल कृष्ण गोखले जन्म दिवस,  शब्बान (मुस्लिम) महीना शुरू, 9-10 मई श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 11 मई आद्य जगद गुरु श्री शंकराचार्य जयंती, कुंभ महापर्व उज्जैन का स्नान दिवस, 12 मई स्वामी रामानुजाचार्य जयंती, श्री गंगा जन्म, श्री गंगा जयंती, मेला गंगा सप्तमी (हरिद्वार), गुरु पुष्य योग, अमर शहीद श्री रमेश चंद्र जी बलिदान दिवस, 14 मई विक्रमी ज्येष्ठ संक्रांति, सूर्य सायं 4.41 (जालंधर टाइम) पर वृष राशि पर प्रवेश करेगा, श्री बगुला मुखी जयंती, जानकी (सीता) नवमी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News