May Vrat and Tyohar 2024: यहां जानें, मई में आने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी List

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 06:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

May Vrat and Tyohar 2024: आज से मई का महीना शुरू हो गया है और हर माह में बहुत से व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। ये महीना इसलिए खास माना जाता है क्योंकि अक्षय तृतीया जैसे महत्वपूर्ण पर्व इस महीने मनाए जाते हैं। तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि माह के महीने में कौन-कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे।

List of festivals of May मई के तीज-त्योहारों की लिस्‍ट-

1 मई को मासिक कालाष्टमी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन महादेव के अवतार काल भैरव की पूजा करने का विधान है।

4 मई को बरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

PunjabKesari May Vrat and Tyohar

महादेव को खुश करने के लिए 5 मई को प्रदोष व्रत रखा जाएगा।

6 मई को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा।

8 मई को मासिक कार्तिगाई और वैशाख अमावस्या मनाई जाएगी।

पूरे माह में इस दिन को बेहद ही खास माना जाता है। इस दिन परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है।

11 मई के दिन विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन श्री गणेश की पूजा की जाती है।

12 मई- शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुजन जयंती

13 मई को स्कन्द षष्ठी का व्रत रखा जाएगा।

पंचांग के अनुसार 14 मई को गंगा सप्तमी और वृषभ संक्रांति मनाई जाएगी।

PunjabKesari May Vrat and Tyohar

15 मई को मासिक दुर्गाष्टमी और बगलामुखी जयंती का व्रत रखा जाएगा।

16 मई के दिन सीता नवमी है और इस दिन जनक दुलारी की पूजा की जाएगी।

19 मई को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

20 मई को प्रदोष व्रत है।

पंचांग के मुताबिक 21 मई को नरसिंह और छिन्नमस्ता जयंती मनाई जाएगी।

23 मई को वैशाख और बुद्ध पूर्णिमा है और इसके अलावा इस दिन कूर्म जयंती भी मनाई जाएगी।

24 मई 2024 - नारद जयंती, ज्येष्ठ माह शुरू

26 मई को एकदन्त संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी और इस दिन श्री गणेश की पूजा करने का विधान है।

30 मई को कालाष्टमी मनाई जाएगी। 

PunjabKesari May Vrat and Tyohar


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News