त्यौहार: 3 जुलाई से 9 जुलाई 2016 तक

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2016 - 09:05 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 20, आषाढ़ कृष्ण तिथि चतुर्दशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938 दिनांक 12 (आषाढ़) को होकर समाप्ति विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 26, आषाढ़ शुक्ल तिथि पंचमी शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 3 जुलाई शब-ए-कद्र (मुस्लिम), 4 जुलाई आषाढ़ी अमावस, सोमवती अमावस, मेला सोमवती अमावस (हरिद्वार, प्रयागराज इत्यादि) 5 जुलाई आषाढ़, शुक्ल पक्ष तथा गुप्त नवरात्रे प्रारंभ, श्री  गुरु हरगोबिंद जी प्रकाश दिवस (नानकशाही कैलेंडर), 5-6 जुलाई चंद्र दर्शन, 6 जुलाई श्री जगदीश रथ यात्रा (श्री जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा), श्री जगजीवन राम पुण्य तिथि, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस, 8 जुलाई श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 9 जुलाई स्कंद षष्ठी कुमार षष्ठी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News