कंपनियों के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम से तय होगी बाजार की दिशा

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्लीः अगले सप्ताह एक्सिस बैंक तथा मारुति सुजुकी जैसी प्रमुख कंपनियों के वित्तीय परिणाम से बाजार की दिशा तय होगी, साथ ही वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों की समाप्ति का भी बाजार पर असर होगा। इस सप्ताह अवकाश के कारण कारोबारी दिवस कम होगा।     

शेयर बाजार शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहेगा। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध) टीना वीरमानी ने कहा, ‘‘आने वाले समय में बाजार की नजर कंपनियों के तिमाही परिणाम के साथ एक फरवरी को आने वाले बजट पर होगी। इसके अलावा 25 जनवरी को वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों की समाप्ति से भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News