काबुल के भारतीय दूतावास परिसर में गिरा रॉकेट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 12:54 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कल देर रात राजधानी के अति सुरक्षित और राजनयिक क्षेत्र में स्थित भारतीय दूतावास परिसर में एक रॉकेट गिरा। हादसे में  कोई हताहत नहीं हुआ। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।  

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि रॉकेट गिरने की घटना के बाद आग लगने और किसी के कर्मचारी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि रॉकेट गिरने से दूतावास परिसर में इमारत के ढांचे को मामूली नुकसान पहुंचा है।  अफगानिस्तान की समाचार एजैंसी के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वजीर अकबर खान इलाके में कल रात लगभग 8 बजे धमाके की आवाज सुनी गई।

एक दुकानदार ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि वजीर अकबर खान इलाके में रॉकेट गिरने के बाद एक शक्तिशाली धमाका हुआ। धमाके के जल्दी ही सुरक्षा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News