पाक-चीन ने अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में अमरीकी नीति पर की चर्चा

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 11:00 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान और चीन ने अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में अमरीका की नई नीति पर सोमवार को चर्चा की तथा द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने और विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर नजदीकी तौर पर काम करने पर सहमति जताई। यह निर्णय इस्लामाबाद में दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक वार्ता के आठवें दौर के दौरान हुआ।

इसमें पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने जबकि चीन के पक्ष का नेतृत्व चीन के सहायक विदेश मंत्री कोंग शुआनयोयू ने किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे विस्तार पर व्यापक चर्चा की। इसमें सीपेक, द्विपक्षीय व्यापार, रक्षा, आतंकवाद निरोध, संस्कृति और लोगों के बीच अदान प्रदान शामिल है।

इसमें कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने दोनों देशों के लाभ के लिए पारस्परिक रूप से प्रासंगिक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई।’’ जांजुआ और कोंग ने अफगानिस्तान में स्थिति, दक्षिण एशिया में अमरीका की नई नीति और कोरियाई प्रायद्वीप से जुड़े मामलों पर विचारों का आदान प्रदान किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News