हवाई अड्डे पर तैनात आरक्षक ने तानी कमलनाथ पर बंदूक

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 08:29 AM (IST)

​छिंदवाड़: पूर्व केंद्रीय मंत्री और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कमलनाथ पर हवाई पट्टी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक ने अचानक बंदूक तान दी। नाथ के सुरक्षार्किमयों ने तुरंत आरक्षक को काबू में कर बंदूक को उससे अलग किया और किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाल दिया। आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। 

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया ​कि यह घटना यहां इमलीखेडा हवाई पट्टी पर तब हुई जब नाथ हवाई जहाज से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे।  उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आरक्षक रत्नेश पंवार को तुरंत निलंबित कर दिया है और नगर पुलिस अधीक्षक को इस मामले में जांच का जिम्मेदारी सौंपी है। 

 उन्होंने कहा कि जैसे ही आरक्षक पंवार ने नाथ पर अपनी र्सिवस बंदूक तानी तुरंत ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री के सुरक्षार्किमयों ने उसे काबू में कर उससे बंदूक छुड़वा ली। इसके तुरंत बाद नाथ अपने लोकसभा क्षेत्र के 4 दिवसीय दौरे के बाद हवाई जहाज से सकुशल नई दिल्ली के लिये रवाना हो गये।  आरक्षक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News