वेनेजुएला में खाने को लेकर दंगे, 4 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 09:50 AM (IST)

बारीनासः वेनेजुएला के पश्चिमी राज्य ऐंडिएन में भूख से परेशान भीड़ ने एक फूड कलेक्शन सेंटर और एक सुपरमार्केट में हमला बोल दिया और तोड़फोड़ मचा दी।   इस उपद्रव में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। यही नहीं इन लोगों ने पास में घास चर रहे एक पशु को भी मार डाला। खाने की कमी के चलते पूरे देश में दंगे की स्थिति है। एक विपक्षी सांसद ने बताया कि खाने की कमी के चलते बीते दो दिनों में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं।

करीब 4 साल की मंदी और दुनिया की सबसे अधिक महंगाई दर के चलते वेनेजुएला में लाखों लोग गरीबी के संकट में घिर गए हैं। इसके चलते निकोलस मादुरो का साम्यवादी शासन संकट में है। खबरों के मुताबिक खाने की कमी के चलते उपद्रवियों ने एक ट्रक लूट लिया, जिसमें मक्का लदा हुआ था। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी यह दिख रहा है कि किस तरह से लोग एक गाय का पीछा करते हैं और उसे मार डालते हैं। विडियो के नैरेटर ने बताया, 'वे शिकार कर रहे हैं। लोग भूख से परेशान हैं।' सांसद पापारोनी ने बताया कि भूख से परेशान लोगों ने अब तक 300 से ज्यादा पशुओं को मार डाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News