भूकंप के तेज झटकों से दहला अमरीका, सुनामी की चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 05:08 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका में मंगलवार को अलास्का तट के पास  शक्तिशाली भूकंपकोे झटके महसूस किए गए । अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक की 8.2 तीव्रता के झटकों से लोग दहल गए ।

अमरीका के सूनामी चेतावनी केंद्र की ओर से फौरन सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। सूनामी की वॉर्निंग अलास्का के कई हिस्सों और कनाडा के लिए जारी की गई है। हालांकि अमरीका के पूरे पश्चिमी तट के लिए सुनामी पर नजर रखने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक अलास्का के चिनिएक शहर से दक्षिणपूर्व 256 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

USGS ने कहा है कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे यह भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था। आपातकालीन विभाग ने अलास्का और ब्रिटिश कलंबिया के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है, 'अगर आप तटीय इलाकों में हैं तो जल्दी से तट से दूर चले जाएं। सूनामी की चेतावनी का मतलब है कि पानी का सैलाब आ सकता है या पहले से ही शुरू हो चुका है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News