लीबियाः खूनी संघर्ष में 20 की मौत 63 घायल, रोकनी पड़ी उड़ानें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 05:07 PM (IST)

त्रिपोलीः लीबिया की राजधानी त्रिपोली में सोमवार को आतंकियों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में 20 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए। इसके चलते हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को रोकना पड़ा। राजधानी में सबसे ताकतवर गुटों में शामिल स्पैशल डिटरेंस फोर्स (रादा) और त्रिपोली के पास ताजौरा स्थित गुट के बीच लड़ाई में बंदूक और तोप का इस्तेमाल किया गया।

रादा अपराध और आतंक रोधी इकाई के तौर पर काम करता है। उसके नियंत्रण में मितिगा हवाई अड्डा और उसके बगल की बड़ी जेल है। अपने सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिद्वंद्वी गुट अक्सर रादा को निशाने पर लेते हैं। रादा का कहना है कि मितिगा हवाई अड्डा पर बशीर द काउ के एक सदस्य और अन्य ने जेल से भागकर हमला किया। मितिगा सैनिक एयरबेस है।

2014 में लड़ाई के दौरान त्रिपोली का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षतिग्रस्त हो गया और उसे बंद कर दिया गया। लीबिया में 2011 में मुअम्मर गद्दाफी के तख्तापलट के बाद से त्रिपोली जगह-जगह हथियारबंद गुटों के नियंत्रण में है जो आपस में लड़ते रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News