वसंत पंचमी: रोजगार व प्रोमोशन के लिए करें कुछ खास

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2016 - 03:51 PM (IST)

वसंत पंचमी का पर्व भगवान विष्णु व सरस्वती जी की आराधना का पावन दिवस है। प्रात: काल स्नान के बाद पीले वस्त्र पहन कर धूप, दीप, नैवेद्य व लाल रोली से दोनों की पूजा-अर्चना की जानी चाहिए परंतु इससे पूर्व गणेश जी का पूजन अवश्य होना चाहिए। पीले व मीठे चावलों का भोग लगाना चाहिए। सरस्वती की आराधना में श्वेत वर्ण का अत्यंत महत्व है। अत: इनको अर्पित करने वाला नैवेद्य भी सफेद ही होना चाहिए।
वसंत पंचमी: पढ़ाई में कमजोर छात्र अवश्य करें ये उपाय, अच्छे नंबर पाएं
 
वसंत पंचमी: सफलता की गारंटी के साथ शुभ मुहूर्त में करें ये काम
 
बसंत के अतिरिक्त कल हैं और भी पर्व, दिवस तथा त्यौहार
 
कल है Indian Valentine Day, मनपंसद साथी को करें अपने वश में
 
कौन-सा करें पाठ या मंत्र ?
यह मंत्र शिक्षा में कमजोर विद्यार्थी या उनके अभिभावक भी मां सरस्वती के चित्र को सम्मुख रख के 5 या 11 माला कर सकते हैं-
 
वाक सिद्धि हेतु ,यह मंत्र जाप करें-
ओम् हृीं ऐं हृीं ओम् सरस्वत्यै नम:
 
आत्म ज्ञान प्राप्ति के लिए-
ओम् ऐं वाग्देव्यै विझहे धीमहि। 
तन्नो देवी प्रचोदयात्!!
 
रोजगार प्राप्ति व प्रोमोशन के लिए-
ओम् वद वद वाग्वादिनी स्वाहा ! 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News