उदासी और निराशा के शिकार हैं तो इन 10 बातों को याद रखें

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2015 - 04:10 PM (IST)

हमारे जीवन मे अक्सर ऐसे मौके आते हैं जब हम बहुत निराश और उदास हो जाते हैं। ऐसे मौके पर हमें अपने आपको अपने परिवेश की अच्छी चीजों, अच्छी बातों की याद दिलानी पड़ती है। ऐसा करने से नकारात्मक चीजें अपने आप कहीं गुम हो जाती हैं। अगर आप उदासी और निराशा के शिकार हैं तो इन 10 बातों को याद रखें-

* वक्त सारे घाव भर देता है। हर चीज को वक्त दीजिए।
 
* जीवन सुलझा होता है इसे उलझाएं नहीं, हर कम को एक-एक करके करो।
 
* कुछ भी उतना बुरा नहीं है जितना कि दिखता है, इसलिए बुरा सोचना बंद करें।
 
* मौके हर जगह हैं बस आप उन्हें ढूंढो।
 
* अगर आपको अपने बारे कुछ पसंद नहीं तो उसे आप कभी भी बदल सकते हैं।
 
* असफलताएं और गलतियां आशीर्वाद और वरदान हैं यह जितने मिलें उतना अच्छा है।
 
* जाने दो यारो वाला मनोभाव अपनाएं, आप हमेशा खुश रहेंगे।
 
* ये पूरी सृष्टि हमेशा आपके पक्ष में काम करती है न कि विरोध में, ऐसा सोचोगे तभी आगे बढ़ोगे।
 
* हर अगला दिन आपके लिए नई उम्मीदों का भंडार लेकर आता है और फिर से डट कर मुकाबला करें।
 
* हिम्मत और मेहनत से आपने कर्म को करने में लग जाओ।
 
* दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है, जो आपकी मदद कर सकते हैं और आपको प्रेरित कर सकते हैं। बस कौन अच्छा है यह हमें देखना है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News