ग्लोबल वॉर्मिंग से नहीं बच सके बाबा बर्फानी, बना अब तक का सबसे छोटा श‍िवलिंग!

punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 04:34 PM (IST)

श्रीनगर: ग्लोबल वॉर्मिंग का असर पवित्र अमरनाथ गुफा पर भी पड़ा है। सूत्राें के मुताबिक, हर साल बनने वाली शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने अाई है, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में इस साल शिवलिंग का आकार काफी छोटा बना है। कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे छोटा शिवलिंग है। पर्यावरण वैज्ञानिक शकील रामशू ने बताया कि इस छोटे शिवलिंग का कारण ग्लोबल वॉमिंग है। इस साल घाटी में तापमान औसत से अधिक है। बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा 2 जुलाई से शुरु होने जा रही है। 

इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 4 सदस्यों की टीम ने अमरनाथ गुफा जाकर वहां के जमीनी हालात का जायजा लिया। अभी अमरनाथ गुफा के आसपास काफी बर्फ मौजूद है लेकिन पिछले साल की तुलना में यह बहुत कम है। फिलहाल इस बार की यात्रा के लिए बहुत जल्द अमरनाथ गुफा के रास्ते तैयार किए जाएंगे। वहीं सुरक्षा के लिए इस साल ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी जिसका ट्रायल चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News