बेरहमी से की पति की हत्या, शव को अधजला कर छोटे-छोटे टुकड़े कर पहाड़ से फेंका
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ की मुस्कान हत्याकांड की याद दिलाता एक और खौफनाक मामला जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी, उसके शव को पहले जलाया और फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बैग में ठूंसकर पहाड़ी से फेंक दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस अपराध में किसी प्रेमी या लव स्टोरी का एंगल नहीं, बल्कि महिला ने अपनी मां और भाई की मदद ली।
पहाड़ी से मिला संदिग्ध बैग, सुलझी हत्या की गुत्थी
मामला तब सामने आया जब उधमपुर के चनैनी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पत्थरों के बीच एक संदिग्ध बैग पड़ा मिला। कई दिनों तक किसी का ध्यान न जाने के बाद, जब बैग से दुर्गंध आने लगी, तो उसकी जांच की गई। पुलिस बैग के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई - उसमें एक शव के छोटे-छोटे टुकड़े थे। पुलिस तुरंत हरकत में आई और बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, जिसके बाद हत्यारों का पता चला।
पत्नी, सास और साले ने मिलकर किया कत्ल-
पुलिस ने खुलासा किया कि मृतक रवि कुमार की हत्या उसकी पत्नी निशा कुमारी, सास और साले ने मिलकर की थी। मृतक की पहचान छिपाने के लिए, तीनों ने मिलकर रवि को मारने के बाद उसके शव को जलाया, फिर आधी जली बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर एक बोरी में डाल दिया। इसके बाद वे लगभग दो ऊंची पहाड़ियों को पार करके शव को नीचे फेंक आए।
गांव वालों को दो-तीन दिन बाद जब बदबू आने लगी और उन्होंने उत्सुकतावश बैग खोला, तो उसमें से हाथ-पैर के टुकड़े बाहर निकले हुए थे और बोरी खून से लथपथ थी। गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 24 घंटों के भीतर मामले को सुलझाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, रवि 22 मई को चनैनी स्थित अपने ससुराल गया था, और वहीं उसकी हत्या कर दी गई।
पूछताछ में पत्नी निशा ने कबूल किया कि रवि उसे रोज मारता-पीटता था और उस पर शक करता था, जिससे तंग आकर उसने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।c