सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना प्रमुख ने किया आज जम्मू-कश्मीर का दौरा

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्ली: सेना प्रमुख दलबीर सिंह ने नियंत्रण रेखा पर सैन्य तैयारी की समीक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कमान का दौरा किया। आतंकवादियों के सात प्रशिक्षण केंद्रों को ध्वस्त करने के सेना के सर्जिकल आप्रेशन के दो दिन बाद सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग सीमा पर स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तरी कमान पहंचे हैं। भारत द्वारा एलओसी पार आतंकवादी ठिकानों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद यह जनरल दलबीर सिंह का जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा होगा। 

कमांडोज से भी मुलाकात कर सकते हैं दलबीर सिंह
सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जनरल सुहाग सर्जिकल आपरेशन को अंजाम देने वाले पैरा कमांडोज से भी मुलाकात कर सकते हैंं। उत्तरी कमान के उधमपुर स्थित मुख्यालय में वरिष्ठ सैन्य कमांडर उन्हें संबंधित जानकारी देंगे। इस दौरान वह कुछ अग्रिम क्षेत्रों का दौरा भी कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News