जरदारी ने निकाली नवाज के खिलाफ भड़ास

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 02:32 PM (IST)

इस्लामाबाद: पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रविवार को कहा कि वह पाकिस्तान के पड़ोसी देशों के साथ बेहतर बनाए रखने के लिए डटे रहेंगे। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ अनबन को लेकर नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन सरकार के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली। जरदारी ने कहा कि वह मानते हैं कि यह अमरीका की विदेश नीति है। 

पेशावर में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि जब वह सत्ता में थे, भारत और अफगानिस्तान के साथ संबंध मधुर थे और शांति का माहौल था। जरदारी ने कहा, 'हमें अपने पड़ोसी देशों के बीच दोस्ताना संबंध बनाए रखना चाहिए। जब युद्ध की बात आती है तो प्रधानमंत्री नवाज की अमरीकियों के प्रति यही सोच रहती है।' उन्होंने कहा, 'हम यह युद्ध नहीं होने देंगे।' 

वहीं, जरदारी ने घरेलू मोर्चे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि खैबर पख्तून ख्वाह में हिंसा बढ़ रही है, लेकिन जिसकी सरकार वहां है उन्हें इसकी खबर नहीं है। उन्होंने कहा, 'उन्हें नहीं पता कि खैबर पख्तून ख्वाह में कितने भाई-बहन और बच्चे बेघर हुए हैं। उनकी राष्ट्रीय पहचान छीनी जा रही है और उन्हें जेल में रखा जा रहा है
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News