दुनिया के सबसे बड़े हैजा प्रकोप से जूझ रहा ये देश

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 04:50 PM (IST)

सनाः यमन दुनिया में आजतक के सबसे बड़े हैजा के प्रकोप से जूझ रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) के मुताबिक, हर दिन करीब 5,000 लोग हैजा से संक्रमित हो रहे हैं। UNICEF और WHO ने एक साझा बयान जारी कर बताया कि अब तक यहां हैजा के कारण 1,300 लोगों की मौत हो गई है।
PunjabKesari
पहले से ही यमन की जनता भुखमरी, गरीबी और कुपोषण से जूझ रही है। अब इस महामारी के कारण उनकी स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।  शनिवार को जारी इस बयान में कहा गया, '2 महीने में ही युद्ध से पीड़ित यमन के हर हिस्से में हैजा फैल गया है।' अब तक यहां 2 लाख से भी ज्यादा लोगों के हैजा से संक्रमित होने का संदेह है। मरने वालों में एक चौथाई से भी ज्यादा संख्या बच्चों की है।
PunjabKesari
मौत का यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।' UN का कहना है कि यमन में डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा और उनके आसपास सफाई की हालत भी बेहद बुरी है। ऐसी स्थितियां हैजा को और खतरनाक होने व और ज्यादा फैलने में मदद करती हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News