यमन ने UAE पर लगाया ऊर्जा कंपनी पर हमला करने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 09:46 AM (IST)

दुबईः यमन ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर अपनी एक ऊर्जी कंपनी पर हमला करने का आरोप लगाया है। यमन के सोकोट्रा प्रांत के गवर्नर रमजी महरूस ने बुधवार को कहा कि आर्चिपोलागो स्थित एक ऊर्जा कंपनी पर हुए हमले में UAE का हाथ है।

 

उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘‘‘‘UAE के प्रतिनिधि एवं खलीफा फाउंडेशन के मुखिया खल्फान अल मजरौई साथ-साथ दक्षिणी संक्रमणकालीन परिषद के कई सदस्यों ने बुधवार (11 सितंबर को) को सोकोट्रा प्रांत में एक ऊर्जा कंपनी पर हमले किया और बिजली जनरेटर तथा ट्रांसफार्मरों को लेकर फरार हो गए।''

 

उन्होंने कहा कि यूएई की ऐसी कारर्वाइयां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन सार्वजनिक उपक्रमों की सुरक्षा व्यस्था बढ़ाने के लिए कदम उठायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News