शी और किम ने चीन-उकोरिया के 70 साल के कूटनीतिक संबंधों की तारीफ की

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 01:04 PM (IST)

बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के मौके पर उसके साथ ‘‘दीर्घकालिक, सार्थक और स्थिर'' संबंधों को बढ़ावा देने का वादा किया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' ने इसकी जानकारी दी। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने भी शी को बधाई संदेश भेजा।


प्योंगयांग की आधिकारिक एजेंसी ‘केसीएनए' की खबर के अनुसार किम ने बधाई संदेश में कहा कि दोनों देशों की ‘‘ अजेय मित्रता समाजवाद के कार्यों को पूरा करने की राह पर शाश्वत रहेगी।'' उत्तर कोरिया उन पहले कुछ देशों की सूची में शुमार है, जिसने 1949 में स्थापना के बाद ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' को मान्यता दी थी।

शिन्हुआ के अनुसार शी ने कहा कि एशियाई पड़ोसी के साथ संबध ने ‘‘ क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक भूमिका निभाई है।'' उल्लेखनीय है कि शी और किम मार्च 2018 के बाद से पांच बार मुलाकात कर चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News