दुनियाभर में डाउन हुआ 'X', लाखों यूजर्स कर रहें दिक्कतों का सामना
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 09:01 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, मंगलवार 13 जनवरी 2026 को अचानक बड़ी तकनीकी समस्या से जूझता नजर आया। इस खराबी के कारण अमेरिका, ब्रिटेन, भारत और कनाडा सहित कई देशों में हजारों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई। लाखों लोग न तो अपनी फीड (टाइमलाइन) देख पा रहे थे, न लॉग-इन कर पा रहे थे और न ही पोस्ट या मैसेज भेज पा रहे थे।

28 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज
आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, 28,000 से ज्यादा यूजर्स ने X के डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई। इनमें से ज्यादातर यूजर्स ने बताया कि टाइमलाइन लोड नहीं हो रही, लॉग-इन में दिक्कत आ रही, पोस्ट नहीं हो पा रही और डायरेक्ट मैसेज (DM) काम नहीं कर रहे। यह समस्या दिन की शुरुआत से शुरू हुई और कुछ ही घंटों में तेजी से बढ़ती गई।
एलन मस्क की बड़ी घोषणा के बाद आई दिक्कत
यह आउटेज ऐसे समय पर आया है, जब X के मालिक एलन मस्क ने कुछ देर पहले ही एक बड़ा ऐलान किया था। मस्क ने कहा था कि वे X के न्यूज़ फीड एल्गोरिदम और विज्ञापन (Ads) सिस्टम का कोड ओपन-सोर्स (सबके लिए उपलब्ध) करने जा रहे हैं ताकि लोग समझ सकें कि कौन-सी पोस्ट क्यों दिखाई जाती है और विज्ञापन कैसे दिखाए जाते हैं। मस्क ने बताया था कि इस कोड को नियमित रूप से अपडेट भी किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसके बाद ही प्लेटफॉर्म पर अचानक ये बड़ी तकनीकी समस्या सामने आई।
क्यों हुआ X डाउन? अभी कोई आधिकारिक वजह नहीं
इस खबर के लिखे जाने तक X की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि यह खराबी क्यों आई। तकनीकी जानकारों के अनुसार, ऐसे आउटेज आमतौर पर सर्वर में गड़बड़ीस सॉफ्टवेयर अपडेट की समस्या या इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर की खराबी के कारण हो सकते हैं, लेकिन इस मामले में अभी असली वजह की पुष्टि नहीं हुई है।
