9/11 जैसे हमले दोबारा न हो इस पर अमरीका को करनी चाहिए चर्चा: ईराक

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 05:56 PM (IST)

लंदन: ईरान के विदेश मंत्री, मोहम्मद जावद जारीफ खोनसारी ने तेहरान पर ट्रंप के निरंतर हमलों को नकारते हुए कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति को सऊदी अरब से 9/11 जैसे हमले को रोकने के लिए चर्चा करनी चाहिए।


ईरानी विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि ट्रंप ने पहले ही सुझाव दिया था कि सऊदी अरब 9/11 के हमलों के पीछे था। 9/11 के आतंकवादियों में से अधिकांश सऊदी नागरिक थे। राष्ट्रपति चुनाव से पहले चुनाव अभियान के दौरान, ट्रंप ने बार-बार तेहरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते की निंदा की थी और 'विनाशकारी गलती' को खत्म करने का वादा किया था। रियाद शिखर सम्मेलन में भी अपने संबोधन में ट्रंप ने बार-बार ईरान पर हमला करते हुए कहा कि यह हथियारों पर धनराशि, विनाश और अराजकता फैलाने वाले लड़ाकों को प्रशिक्षित करता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News