अमेरिका में बनी दुनिया की सबसे लंबी आइसक्रीम, बनाया रिकार्ड

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 01:01 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में बनाई गई सबसे लंबी आइसक्रीम का नाम गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है। इस आइसक्रीम की लंबाई 1386.62 मीटर है, जिसमें करीब 1892.7059 किलोग्राम वनीला आइसक्रीम और कैंडी क्रंच चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया। दुनिया की यह सबसे लंबी आइसक्रीम अमेरिका में आयोजित स्पिरिट ऑफ टेक्सास उत्सव में बनाई गई। 
PunjabKesari
इस आइसक्रीम में 1135.62354 किलोग्राम चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी सिरप, 2000 कैन क्रीम, 25 पाउंड स्प्रिंकल और 20,000 चेरी का इस्तेमाल किया गया। इसका आकलन करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी क्रिसटीना कॉनलन मौके पर मौजूद रहे थे। वह इस बात को सुनिश्चित करना चाहते थे कि सभी दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन हो रहा है या नहीं।
PunjabKesari
गिनीज बुक आॅफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के बाद इस आइसक्रीम को कार्यक्रम में मौजूद 4,000 लोगों ने 30 मिनट में खा लिया। बता दें कि पिछले साल जायन्ट संडे  में 'लारजेस्ट सर्विंग ऑफ चिल पिल' नामक आइसक्रीम बनाने का रिकॉर्ड बनाया गया था। जिसका वजन 2,177.24 किलोग्राम था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News