ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाएं झूठी: व्हाइट हाऊस

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 09:55 PM (IST)

वाशिंगटन(अनस): अमरीका में इन दिनों यौन उत्पीडऩ सार्वजनिक बहस का विषय बना हुआ है। अब इस बहस के दायरे में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आ गए हैं। राष्ट्रपति पर लगे आरोपों के बीच व्हाइट हाऊस ने डोनाल्ड ट्रंप पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाली सभी महिलाओं को झूठा कहा है। 

व्हाइट हाऊस की प्रैस सचिव साराह हकाबी सैंडर्स से शुक्रवार को इस मुद्दे पर आधिकारिक रुख के बारे में पूछा गया था, जिस पर उन्होंने यह बयान दिया। राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान 16 महिलाओं ने ट्रंप पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने पिछले सप्ताह रोज गार्डन में प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान इन आरोपों को ‘फेक न्यूज’ बताया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News