रेलिंग से लटक कर योगा पोज दे रही थी लड़की, तभी हुआ कुछ ऐसा की टूट गई 110 हड्डियां

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 12:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: यह तो हम सभी जानते हैं कि योग दिन भर की चिंताओं से मुक्ति दिलाता है लेकिन कई बार की गई एक गलती इंसान पर भारी भी पड़ सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ 23 साल की एक लड़की के साथ जो योग करते हुए एक खास पोज दे रही है तभी उसका पैर फिसला और वह करीब 80 फीट नीचे गिर गई और उसकी 110 हड्डियां टूट गई। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार मैक्सिकन कॉलेज की एलेक्सा टेरेज़स छठी मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी पर योग करती थी। इस दौरान वो बालकनी में बाहर की ओर नीचे की तरफ उलटा लटक गई और बालकनी से हाथ छूटने के कारण वह 80 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गईं। इस हादसे के बाद एलेक्सा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 11 घंटे तक सर्जरी कर उसे बचा तो  लिया, लेकिन अब वह अगले 3 साल तक चल नहीं पाएगी।

PunjabKesari

डॉक्टर्स के अनुसार एलेक्सा के हाथ-पैर में कई फ्रैक्चर्स आए हैं। इसके अलावा कूल्हे और सिर में भी गंभीर चोटे आई हैं। अब वो 3 साल तक चल नहीं सकती, क्योंकि उसके घुटनों और एड़ियों दोनों की हड्डियों को फिर से जोड़ा गया है।  इस पूरी घटना की तस्वीर भी सामने आई है जिसे एलेक्सा के दोस्त ने इस स्टंट के दौरान खींची थी। फिलहाल उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News