थाईलैंड में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, 6 पुलिस जवानों की गई जान
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 04:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. थाईलैंड के एक समुद्र तट के पास पुलिस का एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी छह लोग जान गंवा बैठे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह हादसा हुआ हिन जिले में हुआ, जहां विमान पैराशूट प्रशिक्षण के लिए परीक्षण उड़ान पर था। घटना सुबह करीब आठ बजे के आसपास हुई।
'रॉयल थाई' पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग के अनुसार, विमान का मॉडल अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन घटनास्थल से मिली तस्वीरों में 'वाइकिंग डीएचसी-6 ट्विन ओटर' विमान नजर आ रहा है। यह विमान हुआ हिन हवाई अड्डे के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। तस्वीरों में विमान तट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर समुद्र में तैरता और दो टुकड़ों में टूटा हुआ दिखाई दे रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सभी छह लोग पुलिस अधिकारी थे। दुर्घटना के बाद पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस ने विमान के 'ब्लैक बॉक्स' से डाटा और अन्य साक्ष्य जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है।