पत्नी ने सेक्स से किया इनकार तो 6 माह के बेटे को दे दी दिल दहलाने वाली सजा
punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 06:14 PM (IST)

ब्रासीलियाः पत्नी के सेक्स से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने अपने मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना ब्राजील के शहर लुजियानिया की है। पुलिस के अनुसार नशे में धुत्त पिता ने छह माह के बच्चे के सीने में गोली मार दी। मायकॉन सलस्टियानो सिल्वा (25) को सेंट्रल-वेस्ट ब्राजील के लुजियानिया स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है।
उसने अपनी पत्नी जेनिफर (20) से बहस होने के बाद बेटे को गोली मार दी। घटना के बाद बच्चे माइकल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो घंटे के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सिल्वा के घर से 22 गेज की एक पिस्टल सोफे के पीछे से बरामद हुई है, जिसके साथ कई राउंड गोलियां भी मिली हैं।
आरोपी का कहना है कि उसने उस दौरान शराब पी रखी थी और गांजा भी पी रखा था, इसलिए उसे घटना के बारे में कुछ भी याद नहीं है। जांच करने वाले डेनियल मार्टिन्स फेरारी ने मीडिया से कहा हमें उम्मीद है कि आरोपी जो चाहता था, उसे वह नहीं मिला तो उसने गुस्से में बिना कुछ सोचे-समझे बच्चे को गोली मार दी। गोली बच्चे की छाती में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।