रूस दौरे के लिए तैयार ट्रंप : व्हाइट हाउस

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 11:57 AM (IST)

 वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर रूस दौरे के लिए बेकरार हैं।  यही वजह कि ट्रंप राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने जारी बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन में पुतिन के दौरे को लेकर आशान्वित हैं और साथ ही वह पुतिन के निमंत्रण पर रूस जाने के लिए भी तैयार हैं"।  पुतिन ने शुक्रवार को कहा था कि वह मॉस्को में ट्रंप के साथ मुलाकात के इच्छुक हैं।  पुतिन ने कहा वह ट्रंप को मॉस्को बुलाने के लिए तैयार हैं।

उन्हें पहले ही इसके बारे में बता दिया गया है। दूसरी तरफ,  ट्रंप द्वारा रूस के दौरे का निमंत्रण स्वीकार करने के साथ ही उन्होंने उन खबरों को खारिज किया कि उन्हें 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले बेटे की रूसी वकील के साथ मुलाकात के बारे में पहले से पता था। राष्ट्रपति के निजी अटॉर्नी रह चुके माइकल कोहेन ने कहा था कि ट्रंप ने रूसी वकील के साथ डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की मुलाकात को मंजूरी दी थी, जिनके पास डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान के बारे में संवेदनशील जानकारी थी। कोहेन के इस बयान संबंधी सीएनएन की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "मुझे अपने बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की इस मुलाकात के बारे में कुछ पता नहीं था।  ऐसा लग रहा है कि कोई खुद को ट्रैफिक जाम से निकालने के लिए मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News