मीडिया की आलोचना करना ट्रंप को पड़ा भारी!

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 02:42 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित एक रैली में अमरीकन मीडिया की आलोचना करना भारी पड़ गया। दरअसल ट्रंप ने मीडिया की आलोचना करते हुए कहा था कि मीडिया को 100 दिन के काम की उपलब्धियों पर की गई कवरेज के बदले 'निचले स्तर की श्रेणी' दी जानी चाहिए। इस पर व्हाइट हाऊस पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप के शासनकाल में व्हाइट हाऊस में प्रेस की पहुंच ‘बहुत अच्छी’ है।  


पत्रकार संघ के अध्यक्ष जेफ मेसन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के तहत मीडिया की नियति को ले कर अंदेशे हैं, लेकिन एयर फोर्स वन में अब भी रिपोर्टर हैं और व्हाइट हाऊस में भी वे अभी हैं। मेसन ने कहा,‘‘हमने ट्रंप की प्रेस टीम के साथ रचनात्मक रिश्ते बनाने के लिए बहुत कठिन परिश्रम किया है। इन कोशिशों के स्पष्ट रूप से फायदे मिले हैं। प्रेस अब भी व्हाइट हाऊस ब्रीफिंग रूम में है और हम अब भी एयर फोर्स वन में हैं।’’ उन्होंने व्हाइट हाऊस में रोजाना अनेक प्रेस कान्फ्रेंस और पूल किए गए कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा,‘‘राष्ट्रपति ट्रंप के तहत प्रेस की पहुंच बहुत अच्छी है।’’

मेसन ने कहा,‘‘हम उस जुमलेबाजी को नजरअंदाज नहीं कर सकते जो राष्ट्रपति हमारे बारे में कर रहे हैं कि हम कौन हैं और हम क्या करते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘प्रेस की आजादी हमारे लोकतंत्र का निर्माण करने वाली बुनियादी ईंट है। पत्रकारों की साख खत्म करने की कोशिश कर उसे कमजोर करना किसी स्वस्थ जनतंत्र के लिए खतरनाक है।’’ मेसन ने कहा,‘‘हमारा काम तथ्यों की रिपोर्ट करना और नेताओं को जिम्मेदार ठहराना है। यही हम हैंं। हम ‘फेक न्यूज’(फर्जी खबर)नहीं हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News