कैद में इमरान खान की हत्या का शक ! जेल के बाहर बहनों का सवाल-“ जिंदा हैं तो सामने लाओ!”, पुलिस ने घसीटकर बाहर फेंका (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:11 PM (IST)
Islamabad: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की अफवाह ने देश की सियासत को हिला कर रख दिया है। अफगान मीडिया के दावे के बाद पूरे पाकिस्तान में दहशत और गुस्सा फैल गया है। इमरान 2023 से रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद हैं, लेकिन उनसे मुलाकात पर लगातार पाबंदी ने शक और गहरा दिया है। मंगलवार देर रात इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाज़ी और डॉ. उजमा खान जेल में मिलने पहुँचीं, लेकिन पंजाब पुलिस ने उन्हें गेट से घसीटकर बाहर फेंक दिया।
#Pakistan in its darkest period!!
— Imtiaz Abbasi (@ImtiazAbbasi751) November 26, 2025
Imran Khan in solitary confinement for over 20 days.
Sisters denied meeting him.
The military dictator enjoys lifelong immunity.
The situation is dangerous.@soldierspeaks @MoeedNj @Waqarkhan123 pic.twitter.com/L9n0J0d1pw
आखिरी मुलाकात एक साल पहले हुई
नोरीन ने आरोप लगाया कि“मेरी उम्र 71 साल है लेकिन पुलिस ने मेरे बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा। स्ट्रीटलाइटें बंद कर दी गईं ताकि अंधेरे में हिंसा की जा सके।”एक साल से अधिक समय से बहनों को इमरान से मिलने नहीं दिया गया है। आखिरी मुलाकात 30 अक्टूबर 2024 को हुई थी। उन्होंने कहा कि “इमरान जिंदा हैं तो दिखाओ!”
#PTI #PTIKhyberPakhtunkhwa #ptiprotestislamabad
— Asghar khan (@Asghark0071978) Novemberac 25, 2025
Imran Khan's sisters, along with his supporters, are protesting outside Adiala Jail, because they weren't allowed to meet him. This is a totally fascist government and dictatorship. Punjab Police have a huge contingent present,… pic.twitter.com/W2o2xtmwfy
हजारों PTI वर्कर आदियाला जेल के बाहर
इमरान की हत्या की अफवाह फैलते ही PTI के हजारों वर्कर आदियाaला जेल के बाहर जमा हो गए और मांग की कि “इमरान खान सुरक्षित और ज़िंदा हैं तो मुलाकात की अनुमति क्यों नहीं?”स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए जेल के बाहर भारी सुरक्षा तैनात है। PTI नेताओं और इमरान की बहनों ने जेल के पास फैक्ट्री नाका पर धरना दिया, लेकिन पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया।
🚨🚨🚨🚨
— SafinaFaisal (@MrsSFaisall) November 25, 2025
It It has been more than 12 hours since #ImranKhan’s sisters including @Aleema_KhanPK have been waiting outside Adiala to meet their brother, Imran Khan, despite having court orders standing in this cold weather middle of the night .
He has been in isolation again for… https://t.co/Y9pzOP7ZWl
सरकार बोली अफवाह; जनता बोली सबूत दिखाओ!
शहबाज शरीफ सरकार ने हत्या की खबर को “झूठ” बताया, लेकिन मुलाकात न मिलने की बात ने जनता का भरोसा तोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ ज़बरदस्त गुस्सा है। 2024 से किसी भी पार्टी सदस्य या समर्थक को इमरान से मिलने नहीं दिया गया है। इसी वजह से देश में सबसे बड़ा सवाल गूंज रहा है। “क्या इमरान खान को जेल में टॉर्चर किया गया? क्या वे सच में सुरक्षित हैं?”
