जब मास्क न पहनने पर बीच रास्ते से वापिस लौटी फ्लाइट, स्वागत के लिए पहले ही खड़ी थी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 03:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के मियामी से ब्रिटेन (UK) के लंदन (London) जा रहे एक अमेरिकी विमान को गुरुवार को बीच रास्ते में से ही लौटना पड़ा। दरअसल विमान में मौजूद एक यात्री ने मास्क पहनने से मना कर दिया। जेटलाइनर एयलाइन ने बताया कि गुरुवार को आधे रास्ते से फ्लाइट वापिस मोड़नी पड़ी क्योंकि एक यात्री ने Covid-19 की रोकथाम करने वाला मास्क पहनने से मना कर दिया।

 

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी एयरलाइन की फ्लाइट 38 मियामी से लंदन जा रही थी लेकिन एक यात्री की वजह से इसे वापिस लौटना पड़ा। जब यह बोइंग 777 विमान 129 यात्रियों और 14 क्रू मैंबर्स के साथ मियामी में वापस लौटा तो पुलिस उसका इंतजार कर रही थी। जैसे ही विमान लैंड हुआ तो पुलिस ने आरोपी यात्री के नीचे उतारा और उसे अपने साथ ले गई। अमरीकी एयरलाइन का कहना है कि अब उस यात्री को दोबारा उड़ान के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News