आखिर क्या था इस फोटोशूट में कि जर्नलिस्ट ने कर लिया Suicide

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2016 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्लीः कई मंजर ऐसे होते हैं जो आपकी जिंदगी में घर कर जाते हैं। अगर वह मंजर बुरा या दर्दनाक हो तो भुलाए नहीं भूलता। कुछ ऐसा ही हुआ मशहूर फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर के साथ। साउथ अफ्रिकन इस फोटो जर्नलिस्ट ने मार्च 1993 में साउथ सूडान जाकर फोटोशूट किया। ये फोटोशूट शायद उनकी जिंदगी का आखिरी फोटोशूट था। साउथ सूडान के दर्दनाक मंजर ने उन्हें इस हद तक दुखी कर दिया कि 3  माह बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया।  

इस फोटोज के लिए केविन को पुलिट्जर प्राइज मिला। प्राइज जीतने के 3 माह बाद उन्होंने आत्महत्या की। जिस फोटो के लिए उन्हें प्राइज मिला वह फोटो साउथ सूडान में भुखमरी से जूझ रही एक बच्ची की है। बच्ची पूरी तरह मरने की कगार पर थी और एक गिद्ध उसका पीछा कर रहा था। केविन ने लिखा कि उन्होंने 20 मिनट तक उस गिद्ध के वहां से उड़ने का इंतजार किया। जब वो नहीं उड़ा तो उन्होंने ये फोटोग्राफ क्लिक किया।केविन ने न सिर्फ ये अवॉर्ड विनिंग फोटो क्लिक किया बल्कि और भी कई दर्दनाक मंजर अपने कैमरे में कैद किए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News