बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 08:26 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश में कोमिला की एक अदालत ने तीन साल पहले बस में आग लगाने के मामले में बंगलादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया सहित 55 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बांग्लादेश न्यूज24 डॉट काम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सरकारी वकील मोस्तफिजुर रहमान लिटॉन ने बताया कि अदालत ने पुलिस द्वारा 78 लोगों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया, अदालत ने खालिदा जिया सहित 55 लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, क्योंकि ये लोग सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित नहीं हुए थे। अदालत में सुनवाई के दौरान मौजूद 20 अन्य लोगों को जमानत मिल गयी।

गौरतलब है कि तीन फरवरी 2016 को बीएनपी के राष्ट्रव्यापी परिवहन रोको आंदोलन के दौरान कोमिला में प्रदर्शनकारियों ने एक बस में आग लगा दी थी, जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गयी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News