जर्मनी की चांसलर ने अमरीका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का किया विरोध

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 10:36 AM (IST)

मेक्सिको सिटी: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अपने मेक्सिको दौरे के दौरान कहा है कि देशों को दीवार बनाने की बजाय अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होने वाले लोगों के जीवन में सुधार पर ध्यान देना चाहिए।

मर्केल ने कल प्रवास के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही। वह यूरोप द्वारा सीरिया और अफ्रीका के प्रवासियों के प्रबंधन पर बात कर रही थीं लेकिन मेक्सिको में होने के नाते ट्रंप द्वारा अमरीका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के मामले पर बोलने से बचा नहीं जा सकता था। चांसलर यूरोप में उदार प्रवासी नीति की वकालत करती रही हैं । उन्होंने कहा कि देशों को उन मुद्दों को हल करने के लिए काम करना चाहिए, जिससे लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर होते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News