टेक्सास धमाकों को अंजाम से पहले बनाया गया ‘कबूलनामे’ का वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 10:25 AM (IST)

टेक्सासः अमरीका के टेक्सास में सिलेवार बम धमाकों को अंजाम देने वाले युवा ने धमाकों को अंजाम देकर खुद को विस्फोट से उड़ाने से पहले अपने फोन से ‘कबूलनामे’ का एक वीडियो बनाया था। पुलिस ने इस वीडियो को बरामद कर लिया है। टेक्सास प्रांत की राजधानी आस्टिन के बेरोजगार युवा 23 वर्षीय मार्क कोनडिट ने इस वीडियो में यह बताया है कि उसने ये बम किस तरह बनाया। युवक ने पांच बमों में विस्फोट किया जबकि छठा में विस्फोट होने से पहले उसे बरामद कर लिया गया। उसने पुलिस के आने से पहले सातवें बम को भी उड़ा दिया।

आस्टिन पुलिस के प्रमुख ब्रायन मैनले ने पत्रकारों को कहा, “युवक ने वीडियो में आतंकवाद का जिक्र तक नहीं किया। किसी नफरत के कारण भी उसने धमाकों को अंजाम नहीं दिया बल्कि युवक अपने जीवन की चुनौतियों और कठिनाइयों से परेशान था। टेक्सास के सिलसिलेवार धमाकों में दो लोगों की मौत हो गयी थी और पांच लोग घायल हुए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News