बेहद ही हसीन महिला, पति को पिलाई ठंडी वाइन, फिर पीते ही चढ़ गई मदहोशी, तड़पने के बाद...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 01:04 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के कनेक्टिकट से एक भयानक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पूर्व पति को रास्ते से हटाने के लिए कार और बाइक को ठंडा रखने वाले कूलेंट में इस्तेमाल होने वाले खतरनाक रसायन का उपयोग किया। महिला ने वाइन और आइस्ड टी (Ice Tea) में यह जहर मिलाकर अपने पति को परोस दिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
क्या है पूरा मामला?
आरोपी महिला का नाम क्रिस्टियन होगान 33 वर्षीय बताया जा रहा है। एथिलीन ग्लाइकॉल (Ethylene Glycol) जो कूलेंट का मुख्य घटक है और अत्यधिक जहरीला होता है। दोनों के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर अदालत में विवाद चल रहा था। होगान कथित तौर पर बच्चे की कस्टडी हासिल करने के लिए पति को रास्ते से हटाना चाहती थी।
साजिश और जहरीली वाइन
आरोपों के मुताबिक क्रिस्टियन होगान ने अपनी खौफनाक साजिश को अंजाम देने के लिए पहले इंटरनेट पर जहर के बारे में सर्च किया। उसे पता चला कि गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले कूलेंट में एथिलीन ग्लाइकॉल होता है जो जानलेवा हो सकता है। 7 अगस्त को होगान अपने पूर्व पति के घर आई थी (क्योंकि उसे बेटी से मिलने-जुलने की अनुमति थी) और उसने चुपके से वाइन की बोतल में जहर मिला दिया और उसे वापस फ्रिज में रख दिया।
यह भी पढ़ें: Physical Relation In Karwa Chauth: क्या सही है करवा चौथ पर संबंध बनाना? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये भूल
जहर पीते ही बिगड़ी हालत
10 अगस्त को जब होगान के पति ने उस जहरीली वाइन का पहला घूंट लिया तो उसे स्वाद में कुछ अजीब लगा और बेचैनी महसूस होने लगी। अगले दिन सुबह तक उसे उलटियां शुरू हो गईं और वह बुरी तरह से तड़पने लगा। पति बोल नहीं पा रहा था और न ही अपने पैरों पर खड़ा हो पा रहा था। उसकी माँ (पिता के कहने पर) जब घर पहुँची, तो बेटे को बेसुध पाया और तुरंत अस्पताल ले गईं।
यह भी पढ़ें: “गो अवे, गेट आउट!” फोन पर आई चीखने चिल्लाने की आवाज़ें, फिर Boyfriend ने Girlfriend को 18 बार...
जांच में खुली पोल
अस्पताल में डॉक्टरों को पति की हालत का पता चला। जब वाइन की बोतल की जांच की गई तो उसमें एथिलीन ग्लाइकॉल की पुष्टि हुई। शक सीधे पत्नी क्रिस्टियन होगान पर गया जिसके बाद वाइन की बोतल में जहर मिलाने की पुष्टि लैब जांच में भी हो गई।
फिलहाल क्रिस्टियन होगान के खिलाफ हत्या के प्रयास और पुलिस अधिकारियों से झगड़ने का मामला दर्ज किया गया है। व्यक्ति को सही समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई लेकिन इस खौफनाक साजिश ने सबको चौंका दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।