अमरीका ने मुद्रा के मुद्दे पर इन 6 देशों को निगरानी सूची में डाला

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 11:35 AM (IST)

वाशिंगटन: ट्रंप प्रशासन ने चीन और जापान समेत अपने छह बड़े व्यापारिक साझेदारों के मुद्रा संबंधी क्रियाकलापों पर करीबी नजर रखने के लिए इन्हें ‘निगरानी सूची’ में डाल दिया है।  

वित्त मंत्रालय ने कांग्रेस को सौंपी अपनी छमाही रिपोर्ट में कहा कि उसने निगरानी सूची में चीन, जर्मनी, जापान, कोरिया, स्विट्जरलैंड और ताइवान का नाम डाला है। रिपोर्ट में कहा गया,‘‘वित्त मंत्रालय ने पाया कि छह बड़े व्यापार सहयोगियों पर विशेष नजर रखने के लिए उनके नाम को निगरानी सूची में डाला जाना चाहिए। ये देश हैं- चीन, जर्मनी, जापान, कोरिया, स्विट्जरलैंड और ताइवान।’’

अमरीकी वित्त मंत्रालय ने कल यह निष्कर्ष निकाला था कि अमरीका को कोई भी बड़ा व्यापारिक सहयोगी वर्ष 2016 के उत्तरार्ध में मुद्रा फेरबदल संबंधी कांग्रेस के मानकों को पूरा नहीं करता। इसके अलावा मंत्रालय ने बड़े व्यापारिक सहयोगियों की एक ‘निगरानी सूची’ बनाई,जिनके मुद्रा संबंधी क्रियाकलापों पर करीबी नजर रखी जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News