अमरीका ने बांगलादेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद जताई

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 11:45 PM (IST)

ढाका: बांग्लादेश में अमरीका की निवर्तमान राजदूत मार्सिया बर्नाकट ने उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश में शहर निकायों और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र होंगें। 

उन्होंने बांग्लादेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एम नुरूल हुदा के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि हमने शुरू से ही स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनावों की वकालत की है और अमरीकी अधिकारी इस मामले में बंगलादेश के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे। 

उन्होंने कहा कि हर लोकतांत्रिक देश में कुछ न कुछ अनियमितताएं होती है जो चुनावों के दौरान घटित होती है और उनका मकसद प्रकिया में सुधार करना है तथा उम्मीद है कि बांग्लादेश में आगामी चुनाव निष्पक्ष होंगें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News