अमरीका ने डब्ल्यूटीओ में भारत के निर्यात सब्सिडी कार्यक्रम को चुनौती दी

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 01:00 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत की निर्यात सब्सिडी योजना को बुधवार को चुनौती दी। उसने कहा कि यह योजना असमान अवसर पैदा करके अमरीकी कामगारों को नुकसान पहुंचा रही है। अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) लाइटीजर ने दलील दी कि कम से कम आधा दर्जन भारतीय कार्यक्रम भारतीय निर्यातकों को वित्तीय लाभ प्रदान करते हैं। यह उन्हें अपने सामान सस्ती दरों पर बेचने की अनुमति देता है, जिससे अमरीकी कामगारों और निर्माताओं को नुकसान होता है।

ये कार्यक्रम हैं: इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर टेक्नोलॉजी पाक्र्स स्कीम, विशेष आर्थिक क्षेत्र और एक्सपोर्ट प्रमोशन कैपिटल गुड्स स्कीम और ड्यूटी फ्री इंपोट्स फॉर एक्सपोर्टर्स प्रोग्राम समेत मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स फ्रॉम इंडिया स्कीम, एक्सपोर्ट ओरिएंटेड यूनिट्स स्कीम और सेक्टर स्पेसिफिक स्कीम। लाइटीजर ने कहा, ‘ इन निर्यात सब्सिडी कार्यक्रमों से असमान अवसर पैदा होने की वजह से अमरीकी कामगारों को नुकसान हो रहा है।’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News