अमरीका ने दी ईरान को चेतावनी, हवाई क्षेत्र में बरते सावधनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 03:03 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका ने देश की विमान कंपनियों को ईरान के हवाई क्षेत्र में उड़ान के समय सावधानी बरतने के लिए चेतावनी जारी की है। संघीय उड्डयन मंत्रालय ने अमेरिकी विमान कंपनियों को इस संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। 

विमान कंपनियों को कहा गया है कि ईरान के हवाई क्षेत्र में उड़ानों की योजना बनाते समय अमेरिका और ईरान के बीच खराब संबंधों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अनावश्यक गिरफ्तारी और हिरासत के खतरे को टालने के लिए नागरिकों से ईरान की यात्रा न करने की अपील की है। 

उल्लेखनीय है कि गत मई में ईरान के साथ परमाणु समझौता खत्म करने के बाद राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने पिछले महीने इस्लामी गणराज्य पर प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया जिससे ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News