अंतरिक्ष में बेलगाम हुए चीनी रॉकेट ने बढ़ाई अमेरिका की टेंशन

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 02:24 PM (IST)

वॉशिंगटन: अंतरिक्ष में  बेलगाम हो चुका चीन का 21 हजार किलो का टन वजनी रॉकेट अमेरिका के लिए मुसीबत बन गया है। वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि बेकाबू हो चुका ये  चीनी रॉकेट लॉंच मार्च 5बी   न्यूयॉर्क या अमेरिका के किसी शहर में गिर सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारी-भरकम  ये रॉकेट धरती पर गिरने के बाद  कितनी तबाही मचाएगा इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। 

 

फिलहाल अमेरिका ने इस बेकाबू रॉकेट को ट्रैक करना शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है। US डिफेंस डिपार्टमेंट ने कहा है कि वो चीन के बेकाबू हो चुके रॉकेट लॉंच मार्च 5बी को ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है जो पृथ्वी पर कहीं पर भी गिरने वाला है।

 

आशंका जताई जा रही है कि चीन का ये  रॉकेट  8 मई को पृथ्वी के वातावरण में आ जाएगा लेकिन ये पृथ्वी पर कहां गिरेगा इसको लेकर अभी कुछ नहीं अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। CNN  की रिपोर्ट के मुताबिक 21 हजार किलो के इस रॉकेट का मलबा पृथ्वी पर जहां भी गिरेगा वहां भारी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में यूएस स्पेस कमांड लगातार रॉकेट की स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News